crime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थानसिरोही

पिता के साथ घर आए रिश्तेदार ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म

  • वारदात को अंजाम देकर भागा, पुलिस ने दो घंटे में ही आरोपी को दबोचा

    जालोर. शहर के समीप लेटा गांव में चार वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी रिश्तेदार ही है, जो पिता के साथ ही घर आया था। दुष्कर्म के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दो घंटे में ही उसे दबोच लिया। पीडि़ता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2515 कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए तोडऩे लगे तालें- स्कूली लड़कों की गैंग, मैंटेन करते हैं महंगे मोबाइल व बाइक… जानिए विस्तृत समाचार…

उपचार के लिए चिकित्सकों को दिए निर्देश
पुलिस के अनुसार 2 फरवरी को दोपहर लेटा गांव में मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। पिता ने इस सम्बंध में पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया। पीडि़ता को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णी व एसपी हर्षवद्र्धन अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे तथा उपचार के सम्बंध में चिकित्सकों को निर्देशित किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

पिता के साथ आया था आरोपी
आरोपी पिता के साथ ही घर तक आया था। घटना के अनुसार लेटा निवासी व्यक्ति देबावास से अपने रिश्तेदार के साथ घर लौटा था। खाना खाने के बाद वह बैठा था, जबकि पत्नी सामान लाने बाहर गई थी। इस दौरान देबावास निवासी नारायण पुत्र नैनाराम मेघवाल ने उसकी चार वर्षीय पुत्री से दुष्कर्म किया। मासूम के चिल्लाने पर पिता वहां गए, लेकिन आरोपी भाग गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2505 सेठ की तिजोरी से करोड़ों का सोना चोरी करने वाला नौकर गिरफ्तार- सिरोही जिले के युवकों ने मुम्बई में वारदात को अंजाम दिया, 10 आरोपी गिरफ्त में, चुराए गहनों का आबूरोड में किया बंटवारा और खेतों में गाड़ कर रखा सोना… जानिए विस्तृत समाचार…

तत्काल टीम गठित कर आरोपी को दबोचा
पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की। एएसपी अनृकृति उज्जैनिया के सुपरविजन में कोतवाल अरविंदकुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर घटना की सूचना मिलने के दो घंटे में ही आरोपी नारायण मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे गहन पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button