politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

ब्याह के ढोल और नाच-गान के बीच मनाया लोकतंत्र का उत्सव

  • सावों की सीजन में दिखी चुनावी रंगत, कन्यादान से पहले मतदान

सिरोही. लोकतंत्र का उत्सव मनाने का लोगों में जितना जोश था उतनी ही उमंग शादी-ब्याह को लेकर भी नजर आई। सावों की सीजन के बीच मतदान होने से लोगों में गजब का उल्लास रहा। गांवों में हल्दी रस्म और विनायक पूजन के बीच ढोल-ढमाके गूंजते रहे तो मतदान केंद्रों पर भी उसी जोश के साथ अपने मत का प्रयोग करते नजर आए। नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन और भावी दंपतियों ने भी उत्साह से ईवीएम का बटन दबाया।

https://rajasthandeep.com/?p=5235 … खुले नाले ने बर्बाद कर दी शहीद स्मारक की शान-निर्माण से लोकार्पण तक लाखों का खर्च और दीदार अब भी दूर… जानिए विस्तृत समाचार… 

उल्लास से किया मतदान
सावों की सीजन होने से लोगों में अपार उल्लास बना हुआ है। शादी-ब्याह को देखते हुए ही अधिकतर प्रवासी भी अपने वतन आए हुए हैं। ऐसे में मतदान भी उतने ही उल्लास से किया। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के साथ ही मतदान को लेकर भी लोगों ने अच्छा रूझान दिखाया।

https://rajasthandeep.com/?p=5232 … सारणेश्वर के बहाने वोट बैंक साधने की जुगत में सियासी दांवपेंच- चुनावी समर के अंतिम दिनों में ही सिरोही के आराध्य सारणेश्वरधाम के विकास को लेकर बड़े दावे… जानिए विस्तृत समाचार…

आंकड़ा 70 फीसदी से पार जाने का अनुमान
मतदान का प्रतिशत बहुत ही अच्छा रहा है। शाम पांच बजे तक ही यह 63.62 प्रतिशत हो चुका था। इसके बाद अधिकारिक रूप से आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन यह आंकड़ा 70 फीसदी के पार जाने का अनुमान है। सुबह धीमी गति से मतदान हुआ, लेकिन बाद में एकदम से प्रतिशत बढ़ता गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5150 … महज कुछ दुकानों पर जांच के नाम पर खानापूर्ति: कलक्ट्री चौराहे के ढाबे पर बिक रहा जहरीला पनीर- ढाबे की सब्जी खाने से दो परिवारों के पांच लोग बीमार- फूड प्वाइजनिंग की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती … जानिए विस्तृत समाचार…

अंतिम समय के बाद भी बूथों पर रही भीड़
विधानसभा आम चुनाव, 2023 के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से जारी आंकड़ों के अनुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इसके बाद धीमी गति से मतदान आगे बढ़ता रहा। शाम को पांच बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा जारी हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी हुई थी। इसे अंतिम समय में जारी किए जाने का अनुमान है।

https://rajasthandeep.com/?p=5228 … हॉट सीट जीतने की जोर आजमाइश पर ताकत नहीं झोंक पा रहे- सिरोही के संकल्प में नजर नहीं आए जिलाध्यक्ष, प्रमुख व प्रधान… जानिए विस्तृत समाचार…

सुबह नौ बजे तक 9.54 प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 9.2 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 9.43 प्रतिशत एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत मतदान हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=5214  … सिरोही का चुनावी रण: मेडिकल सुविधा में बड़े-बड़े दावों के बीच जेब कटवा रहे मरीज- दावों की पोल खोल रही धरातलीय हकीकत … जानिए विस्तृत समाचार… 

सुबह 11 बजे तक 24.19 प्रतिशत
सुबह 11 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में 24.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 22.58 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 24.93 प्रतिशत एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 25.33 प्रतिशत मतदान हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=5196  … राजनीतिक फायदा तो पता नहीं पर सडक़ बनाने वाले फायदा ले चुके- ढाई करोड़ में बनी सडक़ों का बीस दिन में बंटाधार- आनन-फानन में बना दी नौ सडक़ें- अधिकारियों के आवास के बाहर ही बिखरने लगी … जानिए विस्तृत समाचार… 

दोपहर एक बजे तक 39.24 प्रतिशत
दोपहर एक बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में 39.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 39.01 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 36.84 प्रतिशत एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 41.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=5218 … कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में मचा हंगामा, वाहन के बैनर भी फाड़े- लगे मोदी-मोदी के नारे तो प्रत्याशी ने गुंडा तक कह दिया- कुछ माह में तीन सभाएं, जिसमें भी दो में हंगामा …  VIDEOजानिए विस्तृत समाचार…

दोपहर 3 बजे तक 53.55 प्रतिशत
दोपहर 3 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में 53.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 53.15 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 52.49 प्रतिशत एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 54.82प्रतिशत मतदान हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=5138  … इनको शराब बेचने का नहीं, तस्करी का मिला लाइसेंस!-सीमा क्षेत्र के ठेकों का माल सीधे गुजरात-हाथ पर हाथ धरे बैठा आबकारी महकमा, मानों मिलीभगत का खेल … जानिए विस्तृत समाचार…

शाम 5 बजे तक 63.62 प्रतिशत
शाम 5 बजे तक तीनों विधानसभा क्षेत्र में 63.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सिरोही विधानसभा क्षेत्र में 61.69 प्रतिशत, पिंडवाड़ा-आबू में 63.68 प्रतिशत एवं रेवदर विधानसभा क्षेत्र में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ।
https://rajasthandeep.com/?p=5225 … भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर जानलेवा हमला- रात को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने जा रहे थे- समर्थकों ने कहा, मुंहतोड़ जवाब देंगे… जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5221  … अलग रंग में रंगा नजर आया सिरोही- सनातन धर्म की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान- कहा राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को न रूकना है और न थकना है  … video जानिए विस्तृत समाचार…

https://rajasthandeep.com/?p=5193  … संत के खिलाफ प्रचार में उतरने वाले संत अब बोले भगवा चोला उतार दूंगा- पिछली बार कांग्रेस के प्रचारक रहे इस संत को देनी पड़ी सफाई- सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद आए सामने … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button